नितेश सैनी / सुंदरनगर
जाको राखे साईया मार सके न कोई यह कहाबत एक बार फिर उस समय सच साबित हुई जब सुंदरनगर के दो जांबाज युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में खुद एक गाय की जान बचाई। सोमवार दोपहर बीएसएल नहर में गिरी एक गाय को स्थानीय दो युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर सुरक्षित बाहर निकाला है।

जानकारी के अनुसार धनोटू के निकट एक आवारा गाय नहर में गिर गई। जब वह बह रही थी तो दो स्थानीय युवकों हेमंत कुमार व पंकज चंदेल निवासी धनोटू की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने नहर में कूद कर करीब एक किलोमीटर तक गाय को लगातार बचाने का प्रयास जारी रखा।
इसी दौरान हाइवे पर नरेश चौक के निकट जब अन्य लोगों की नजर नहर में गाय को बचाने में जुटे युवाओं पर पड़ी तो उन्होंने गाय को बांधने के लिए रस्सी फैंकी। लेकिन नहर के एक ओर लोहे की फैनसिंग और दूसरे किनारे पर पैराफिट होने के चलते गाय को बाहर निकालने में बेहद परेशानी हो रही थी।
सूचना मिलने पर बीएसएल परियोजना के दवानल विभाग के कर्मचारी भी मौका पर पहुंच गये। जिनकी सहायता से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गाय को बचाने के लिए युवाओं के प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है।
https://youtu.be/NCMGHmi7mOE