वी कुमार /मंडी
एफसीआई के गेंहूं से भरे ट्रक के गोदाम के बजाए सीधे श्यामा फ्लोर मिल ले जाने के मामले पर पुलिस ने कार्रवाही शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बीती शाम पुलिस टीम के साथ श्यामा फ्लोर मिल और इनकी दुकानों पर छापेमारी की। रात हो जाने के कारण पूरी तरह से जांच पड़ताल नहीं हो सकी लेकिन जो जांच पड़ताल हुई उसमें नीजि दुकानों के गोदामों से सरकारी चावल की 21 बोरियां बरामद की गई हैं।

पुलिस ने इन दुकानों और इनके गोदामों को सील करके धारा 406, 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन चावल की बोरियों को गोदाम में छुपाकर रखा गया था और यह सरकारी चावल नीजि दुकानों में कैसे पहुंचा इस बात को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दुकानों में जो चावल बेचा जा रहा था उसके सैंपल लेकर भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।
वहीं पुलिस गेंहूं के ट्रक के सीधे फ्लोर मिल पर पहुुंचने के मामले को लेकर भी जांच पड़ताल कर रही है।
इस लिंक पर पढ़े,कैसे हुआ था शुरुआती खुलासा : https://goo.gl/i3ezRA
पुलिस का कहना है कि यह सारी कडि़यां आपस में जुड़ती हुई नजर आ रही हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाही की जा ही है। उन्होंने बताया कि आज एफसीआई और फूड एंड सिविल सप्लाई के अधिकारियों को भी मौके पर आने के लिए कहा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस प्रकार गेंहूं का ट्रक सीधे फ्लोर मिल पहुंचा और किस प्रकार से सरकारी चावल नीजि दुकानों पर पहुंचा। बता दें कि यह सारी कार्रवाही ट्रक यूनियन भाबंला की शिकायत पर हो रही है क्योंकि इन्होंने ने ही इस पूरे मामले का पटाक्षेप किया है। ट्रक यूनियन के प्रधान कमल ने उम्मीद जताई है कि पुलिस पूरे मामले की सही और निष्पक्ष जांच करके इस गोलमाल का पर्दाफाश करेगी।