नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में रिटायर्ड शिक्षकों की नियुक्तियां की गई तो बेरोजगार अपनी डिग्रियां सरकार को सौंपेंगे। सुंदर नगर के धनोटू में एसी/ एसटी एवं ओबीसी बेरोजगार संघ की आकस्मिक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिला संयोजक हरिंदर पाल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि गत शनिवार सुंदर नगर दौरे पर रहे। शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज से संघ के 80 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल चांबी पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान मिला। जिसमें संघ की तरफ से शिक्षा विभाग में रिटायर्ड शिक्षकों के बजाय रोजगार कार्यालयों से नाम लेकर बैचवाईज पदों को भरने के साथ पीटीए, पैरा, पैट और एसएमएसी में इस वर्ग के बैकलाॅग को भरने की मांग की गई।
बैठक में उनकी मांगों के संबंध में बेरोजगारों के साथ शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज के तानाशाही रवैये को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री का यह कहना कि जब जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो प्रदेश में बैकडोर एंट्री व बैकलाॅग की सियासत तेज हो जाति है। जबकि कांग्रेस के समय बेरोजगार चुप रहते है, यह अपने आप में हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री का यह कहना कि पदों को भरने के लिए बेरोजगारो की राय नहीं ली जाती है बेरोजगारों के प्रति उनके तानाशाही रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि उनके इस तरह के व्यवहार से बेरोजगारों में निराशा छा गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों बेरोजगारों की फौज दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। ऐसी स्थिति में बेरोजगारो को नकारकर रिटायर्ड शिक्षकों को भर्ती करना के उनके संवैधानिक व मानवाधिकारों का सीधा हनन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाली पदों को भरने के प्रशिक्षित बेरोजगार उपल्ब्ध नहीं होते तो ऐसी आपात स्थिति में सरकार व्यवस्था चलाने के लिए किसी भी तरह से पदों को भर सकती थी लेकिन हजारों बेरोजगारो के होते रिटायर्ड शिक्षकों को रखना बेरोजगारो के लिए आपातकाल की स्थिति होगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री व सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा तो बेरोजगार पूरे प्रदेश में उपायुक्तों के माध्यम से अपनी डिग्रीयां सौंप कर अपना रोष प्रकट करेंगे ।उन्होंने एकमुश्त प्रदेश में पीटीए, पैरा ,पैट और एसएमएसी में इस वर्ग के बैकलाॅग को भरने के साथ सभी पदों को कमीशन और बैचवाईज के आधार पर भरने की मांग की।बैठक में संजीव कुमार ,हरेंद्रपाल, शिलादेवी ,संजू ,मान सिंह , रूप लाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे ।