एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर बाशिंग में ब्यास किनारे से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। यह शव राफ्टिंग स्टाप प्वाईंट से बरामद हुआ है।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के शव गृह पहुुंचा दिया है। जहां उसकी शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टर्माटम किया जाएगा। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने जिला के तमाम पुलिस थानों और चौकियों को इसकी सूचना दे दी है ताकि इसका पता चल सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है इसकी पोस्टर्माटम रिपोर्ट से पता चल पाएगा।
Latest
- पंजाब में बने हालात के बाद हाई अलर्ट पर हिमाचल, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
- हिमाचल पुलिस के ताकतवर आरक्षी विक्रमजीत बने IBBF के जज…
- प्रशिक्षक पायलट ‘मोहित ठाकुर’ के निधन पर CM ने जताया शोक
- हिमाचल में शराब नीति में बदलाव से 520 करोड़ का फायदा, OPS को चाहिए 900 करोड़…
- जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेले का शुभारंभ 21 मार्च को करेंगे उपायुक्त RK गौतम