एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
नेशनल हाईवे को फोरलेन की सौग़ात मिली हैं, जिसके लिए विधायक सुखराम चौधरी ने शनिवार को नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बातापुल से यमुनापुल (

एनएच 07) तक संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने शहर में पानी की निकासी के लिए विशेष फ़ोकस किया।
फोरलेन के लिए 17.50 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई हैं, जो कि स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दी गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बातापुल से यमुना पुल तक डिवाइडर्स, रोड, चौड़ाई विस्तारीकरण, फ़ुट ब्रिज व पानी की निकासी हेतु सीवरेज बनाई जाएगी। जिससे शहर में बढ़ रहे ट्रैफ़िक से निजात पाई जा सकेगी व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
इसके अतिरिक्त बद्रीपुर चौंक से गोंदपुर ट्रक यूनियन तक के लिए भी फोरलेन स्वीकृत करवाया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि कार्य में हाईवे किनारे अवैध कब्जो को हटाने का खाका भी तैयार कर लिया गया है।
निरीक्षण के दौरान विधायक सुखराम चौधरी, नप अध्यक्षा कृष्णा धीमान, नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता विजय अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी के अजय शर्मा, आईपीएच के एसडीओ काला सिंह, ईओ सूरत नेगी, देवेन्द्र चौधरी, अरविन्द गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।