एमबीएम न्यूज़ /नाहन
शहर में रविवार को एक संस्था “पाखी” वजूद में आई है। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लिया गया है। फाउंडेशन का शुभारंभ कंवर हरनाम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल चेतना कंवर ने किया। फाउंडेशन की संस्थापक अंबिका शर्मा है, जिसमें जावेद उल्फत की सक्रिय भूमिका है। हालांकि संस्था ने कई तरह के सामाजिक कार्यों का लंबा रोड मैप तैयार किया है, लेकिन कुछ बातें लीक से हटकर हैं। जो संभवता इस फाउंडेशन को अन्य से हटकर बना सकती है।

फाउंडेशन की संस्थापक अंबिका शर्मा का कहना है कि निश्चित तौर पर लोगों में इस बात की भी अलख लगाई जगाई जाएगी कि समाज के प्रति उनकी भी एक जिम्मेदारी होती है। साथ ही बाल विवाह को लेकर भी जागरूकता की आवश्यकता बताई। गौरतलब है कि सिरमौर में आज भी कई मर्तबा बाल विवाह के मामले सामने आते हैं। इससे यही साबित होता है कि रिमोट इलाकों में अब तक भी लोगों को यह नहीं पता कि शादी के लिए लड़की की उम्र क्या होनी चाहिए।
कई मर्तबा नाबालिग लड़कों की भी शादी कर दी जाती है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल चेतना कंवर ने कहा कि सामाजिक कार्यों में फाउंडेशन को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि इस फाउंडेशन सामाजिक कार्यों के इलावा बच्चों को शास्त्रीय नृत्य का भी ज्ञान प्रदान करने का भी फैसला लिया है। फाउंडेशन की संस्थापक अंबिका शर्मा का कहना है कि वो लंबे अरसे बाद महाराष्ट्र से वापस लौटी हैं।
लिहाजा अब पूरे जोश से अपने पैतृक शहर के लिए सामाजिक कार्य करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बड़ी प्राथमिकता में अनाथ आश्रम के इलावा वृद्ध आश्रम स्थापित करना भी लक्ष्य है। मौके पर पत्रकार पंकज तन्हा भी मौजूद थे।