एमबीएम न्यूज़ /नाहन
सेंट्रल जेल के अंडर ट्रायल कैदी प्रेमचंद पुत्र धनीराम( 53) निवासी नैनाटिककर को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज से नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बलात्कार के मामले में कैदी का आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत ट्रायल चल रहा है। जानकारी यह भी मिली है कि कैदी को अधरंग का दौरा पड़ा है। इस माह कैदी को लेकर अदालत का फैसला आना है।
सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में कैदी को अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रैफर कर दिया गया। जानकारी यह भी है कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदी को चंडीगढ़ भेजा गया है, साथ ही परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक कैदी को पहले भी अधरंग का दौरा पड़ चुका है। सूत्रों के मुताबिक आपराधिक वारदात को अंजाम देने के बाद से ही अंडर ट्रायल कैदी को अधरंग की शिकायत हुई थी । जेल अधीक्षक ने पुष्टि करते हुए कहा कि तबीयत खराब होने पर कैदी को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी