एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
पुलिस ने एक युवक फरमान पुत्र सहीद निवासी जलाला बाद ( 25 साल) को एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया । पुलिस जानकारी के मुताबिक 6 जून को बंगाला कलोनी की एक युवती ने पुलिस थाने पांवटा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी फरमान पिछले एक साल से उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जिसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल करवा कर मामले में जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी पर आरोपी फरार रहा ।
इस दौरान पुलिस को पता चला कि वो किसी काम से शुक्रवार को पांवटा आया हुआ है,पुलिस ने जाल बिछा कर आरोपी फरमान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ 376 का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फरमान को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल करवाया गया है, शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Latest
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला
- टहलते समय गिरे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, IGMC में उपचाराधीन