एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
नादौन अंब मार्ग पर रक्कड़ के पास हुई एक कार दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें नादौन अस्पताल पहुंचाया गया जहां। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक वृद्धा को टांडा रैफर कर दिया गया। कार सवार सभी लोग ब्यास से वापिस आ रहे थे।

जानकारी देते हुए दीप कुमार 48 पुत्र डेंफू राम निवासी गांव स्पाहल चौरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी बीना देवी, माता भोटां देवी तथा बहनोई ईश्वर दास पुत्र फित्थू राम निवासी सुजानपुर के साथ वापिस घर आ रहे थे कि रक्कड़ के पास उनकी कार न. (एचपी 67 4264) सड़क किनारे पैरापिट से टकरा गई।
जिसके कारण चारों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में उसकी माता भोटां देवी के सिर पर गहरी चोट आई है। घायलों को आस-पास के लोगों ने 18 एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया। डा. बी एस राणा ने बताया कि अन्य घायलों का उपचार नादौन में ही चल रहा है। जबकि भोटां देवी को टांडा रैफर किया गया है। थाना प्रभारी रक्कड़ सुरेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।