अनिलछांगू / धर्मशाला
थाना इंदौरा के अंतर्गत अाने वाली पंचायत कुड़सा में मेडिकल स्टोर पर सुबह स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट ने 11 बजे के अास-पास छापेमारी की गई। इस छापेमारी के चलते 10,150 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कांगड़ा के सब इंस्पेक्टर मदन लाल हेड कांस्टेबल दीपक कुमार कांस्टेबल रोकी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव कुड़सा के ठाकुर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान सतिंदर सिंह उर्फ पिन्दू निवासी नादौन जोकि अपनी दुकान पर ही मौजूद था।
दुकान की तलाशी में प्रॉक्सी सपास 1850 व नीले रंग के 1300 कैप्सूल इंजिलोन गोलियां 7000 बरामद किये गए। थाना इंदौरा एएसआई संतोष कुमार हेड कॉन्स्टेबल अशोक पठानिया एच एच सी तिलक राज हेड कांस्टेबल कपिल हरभजन सिंह आदि ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी