एमबीएम न्यूज़ / चम्बा
चंबा। नेशनल हाइवे चंबा-भरमौर मार्ग पर करियाँ के सरेंई नाला के समीप पुलिस के एसआईयू टीम ने एक चरस तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। चरस तस्कर की पहचान सुरेश कुमार पुत्र अच्छरू राम निवासी गांव बाथरी डाकघर जांघी के रूप में हुई।

टीम ने चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ चरस तस्करी करने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर टीम ने नाकाबन्दी की हुई थी। इसी दौरान आरोपी वहां से गुजरने लगा और पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली और बैग से 1 किलो 110 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।