एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राजधानी शिमला के टूटीकंडी बालिका आश्रम से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इन्हें आज दिन में चंडीगढ़ से बरामद किया है। नाबालिग लड़कियों के चंडीगढ़ के आईएसबीटी 43 में पाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम को उन्हें लाने के लिए भेज दिया गया है।
बालूगंज थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों नाबालिग लड़कियों को आज बाद दोपहर चंडीगढ़ से बरामद किया गया है और अब उन्हें शिमला लाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते कल ये तीनों टूटीकंडी आश्रम से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन न तो स्कूल पहुंची और न ही आश्रम वापिस लौटीं। इसके बाद आश्रम प्रबंधन ने मामले की शिकायत बालूगंज पुलिस थाने में दी। पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का केस दर्ज कर जोरों-शोरों से लापता लड़कियों की तलाश की जा रही थी।
इन लड़कियों में एक मंडी, एक सोलन व एक नाबालिग नेपाली मूल की है। उक्त तीनों नाबालिग लडकियों में दो नौवीं कक्षा व एक दसवीं कक्षा में सरकारी स्कूल टूटीकंडी में पढती है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी