अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
विद्युत विभाग को लोगो की कितनी परवाह है। वह इसके लिए कितना फिक्रमंद है। इसका पता बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में देखने को मिलता है। घुमारवीं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बकरोआ के वार्ड नम्बर एक बल्लू खरयाला में विद्युत विभाग का नया कारनामा सामने आया है। विद्युत विभाग ने यहाँ पर बिजली की तारो के लिए पोल नही लगाए है। बल्कि बांस के डंडे के सहारे इन तारो को स्पॉट दी है।

विजली की यह नंगी तारे आसानी से जमीन से छू सकती हैं। कोई बड़ा हादसा आसानी से हो सकता है। गौरतलब है कि इस लाइन के ऊपर से एच टी लाइन गुजर रही हैं। वार्ड सदस्य नशीब मुहमद, पूर्व वार्ड सदस्य बशीर दीन,राकेश कुमार,रामकृष्ण इत्यादि ने विभाग के अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि इस स्पेन पर केवल वायर डाली जाए।
ताकी कोई भी दुर्घटना न घटे। उधर विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल सहगल ने बताया कि कंदरौर के सहायक अभियंता से इस बारे विचार विमर्श किया जाएगा और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ।