नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस थाना के जवान ने 50 हजार वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आईपीएच के सेवानिवृत एमएल शर्मा किसी कार्य के लिए सुंदरनगर पुलिस थाना आए थे, इसी दौरान मुंशी ऑफिस में उनका एक पैकेट गिर गया। पैकेट में 50,000 रूपये के नोट थे, उन्हें घर पहुंच कर पैसे गुम होने का पता चला। जिसको लेकर वह काफी परेशान हुए।
वहीं दूसरी और थाना में तैनात एसएससी बृज लाल ने छुट्टी के दौरान पैकेट पड़ा देखा तो उन्होंने खोल कर देखा तो उसमें 50,000 रूपये के नोट थे वही जिसे उन्होंने सुंदरनगर के थाना प्रभारी गुरबचन सिंह को पैकेट सौंपकर पूरी बात बताई। इसके बाद थाना प्रभारी गुरवचन सिंह ने इंजीनियर एमएल शर्मा से संपर्क किया और पैसे गुम होने की पुष्टि होने पर उन्हें थाने में बुलाकर पैसे सौंप दिए।
शर्मा ने पुलिस का आभार जताया और ईमानदारी की सराहना की सुंदरनगर थाना प्रभारी ने पुलिस जवान बृजलाल द्वारा पेश की गई ईमानदारी की सराहना की है। साथ ही उच्च अधिकारियों को सम्मानित करने की सिफारिश भी की है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…