एमबीएम न्यूज़/शिमला
राजधानी की छोटा शिमला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान ठियोग के एक युवक को 20 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक विगत रात्रि पुलिस दल छोटा शिमला के फ्लॉवरसडेल में गश्त पर था कि सामने से पैदल आ रहा एक राहगीर पुलिस दल को देखकर घबरा गया। पुलिस द्वारा उक्त राहगीर की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम गौरव बर्मा (25)निवासी गांव शिलारू तहसील ठियोग बताया है।
थाना छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Latest
- नगर निगम मंडी में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 74 करोड 52 लाख 26 हजार
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला