एमबीएम न्यूज़ /शिमला :
चौपाल थाना अंतर्गत मडोग में रहने वाली एक सातवीं क्लास की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब छात्रा की मां काम से लौटकर घर पहुंची। पुलिस को अभी तक किसी प्रकार का सुसाईड नोट नहीं मिला है। मृतका नेपाली मूल की है। चौपाल पुलिस ने बताया कि श्याम बहादुर मडोग गांव में परिवार संग एक किराए के मकान में रहता है। वह नेपाली मूल का है और यहां मजदूरी का काम करता है। बुधवार को वह पत्नी संग काम गया था। घर मे 15 वर्षीय बेटी अकेली थी। शाम को श्याम बहादुर की पत्नी वापिस घर लौटी, तो बाथरूम में बेटी सीमा को फंदे पर झूलकर उसके होश उड़ गए।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस सम्बंध में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है।
Latest
- पांवटा साहिब में पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले 5 काबू, ये था मामला…
- सदन में गूंजा आउटसोर्स कर्मियों का मुद्दा, CM बोले 750 रुपए बढ़ाया गया मानदेय
- चलती बस का दरवाजा खुलने से सड़क पर गिरी युवती, PGI रैफ़र
- “हारमनी ऑफ द पाइन्स” की जल्द ही बड़े पर्दे पर होगी एंट्री
- सिरमौर में स्कूटी व कंडम ट्रक में 100 टन राशन की ढुलाई, कारोबारी का RTI के बूते खुलासा…