एमबीएम न्यूज़ /नाहन
सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र शिलाई में आज सुबह एक पिकअप गहरी खाई में गिर जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे पेश आया, उत्तराखंड के विकासनगर से टमाटर छोड़कर लौट रही पिकअप गाड़ी (Uk 08DA 6164) मीनस के समीप टौंस नदी के नजदीक करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ गई, इसकी वजह से हादसा हुआ है। पिकअप सवार जिला शिमला के नेरवा निवासी बताये जा रहे हैं, जोकि विकासनगर से टमाटर छोड़कर वापस लौट रहे थे।
घायलों पहचान चालक 23 वर्षीय शबीर व परिचालक 18 वर्षीय आयूब के तौर पर की गई है। जिन्हें ईएमटी कुलदीप पायलट सुनील द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला के लिऐ रैफर कर दिया गया है।
Previous Articleभाजपा विधायक जवाहर ठाकुर की धुनाई, देवता के स्थान को लेकर विवाद
Next Article चोरों ने सड़क निर्माण में जुटी कम्प्रेशर मशीन चुराई….