वी कुमार / मंडी
दैनिक भास्कर के मंडी कार्यालय के फोटोजर्नलिस्ट जसवीर जस्सी का मंगलवार सुबह हार्टअटैक आने से निधन हो गया। परिजनों के अनुसार उन्होंने सुबह उन्हें बाथरूम में गिरा हुआ देखा। परिजनों ने उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जसवीर अपने पीछे बुढ़ी मां, बेटे व पत्नी को छोड़ गए हैं। जसवीर जस्सी लगभग 45 साल के थे और पिछले लगभग 10 सालों से दैनिक भास्कर समाचार-पत्र कार्यालय मंडी में फोटोजर्नलिस्ट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दैनिक भास्कर समाचार पत्र के मंडी में कार्यरत फोटो पत्रकार जसवीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में परमपिता परमात्मा से शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व बहुद्देशीय परियोजनाएं, ऊर्जा व गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत मंत्री अनिल शर्मा, प्रैस क्लब मंडी सहित जिला भर के पत्रकारों व फोटोजर्नलिस्ट ने मंडी स्थित दैनिक भास्कर में कार्यरत फोटोग्राफर जसवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनके परिवार से गहरी संवेदना प्रकट की है।
Latest
- कांगड़ा : अप्रैल में होगी BPL सूचियों की समीक्षा, DC ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- निरमंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत…दो घायल
- देश के अशांत राज्यों में रियल लाइफ के सिंघम है हिमाचल के 3 IPS लाल, पढ़िए खबर…
- लाहौल-स्पीति बना बॉलीवुड फिल्मों का पसंदीदा स्थल, थंग-थंग मड हाउस में फिल्माए सरजमीं के सीन
- ऊना में युवक के घर पर पुलिस की दबिश, 524 ग्राम चरस बरामद