एमबीएम न्यूज़ / पावंटा साहिब
गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव के लेफिटनेंट कर्नल( सेवानिवृत ) बलवीर सिंह पीजीआई में इन दिनों जिदंगी की जंग लड़ रहे है। दोनो गुर्दे खराब हो चुके है। फेफड़ो में पानी भर जाता है। हर तीसरे दिन पीजीआई में डायलसिस हो रहा है। हांलाकि सेना विभाग की ओर से उनको पूरी स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। मगर हालत में सुधार नहीं हो रहा है। लिहाजा आपकी दुआए ही काम कर सकती है। सेना में जांबाज अधिकारी सेवाएं देने के बाद भी चैन से नहीं बैठे, गिरिपार क्षेत्र में खनन माफियो के खिलाफ आवाज उठाते रहे है।
उंनका का कहना है कि वो वैध खनन के खिलाफ नहीं है, लेकिन गिरिपार क्षेत्र में जिस तरह से मोटी कमाई के लिए कुछ लोग अवैज्ञानिक खनन कर रहे है उसके सख्त खिलाफ है। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र का प्रर्यावरण संतुलन बिगड़ा कर रख देगा,आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। आप यह भी जानकर हैरान होगे कि स्वास्थ्य खराब होने से पहले वह गिरिपार क्षेत्र में माफिया के खिलाफ धरना व प्रदर्शन करते रहे है। लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चंडीगढ़ में ही रहने लगे। उन्होंने अवैध खनन से संबधित शिकायते सीएम व मुख्य सचिव तक पहुंचाई है। देखना है कि सरकार इन शिकायतों पर जयराम सरकार क्या कार्रवाही करती है।
कश्मीर जैसे उग्रवाद प्रभावित इलाके में 12 साल डयूटी करने वाले लेफिटनेंट बलवीर सिंह क्षेत्र से पहले सेना अधिकारी है। उस समय इस क्षेत्र से सेना में आॅफिसर कम होते थे। उन्होंने अपने सेवाकाल में अशांत पंजाब राज्य में डयूटी दी। इसके अलावा कश्मीर में 12 साल तक सेना में अपनी सेवाएं दी। कश्मीर में डयूटी के दौरान वह कई हिजबुल के आतंकियों का खात्मा कर चुके है। और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया था । इस उपलब्धि के लिए उनको कमाडेंट इन चीफ की ओर से उस समान भी मिला था । कर्नल बलवीर ने सेना अधिकारी के तौर पर पंजाब व कश्मीर में अपनी जीवन की परवाह किए बिना डयूटी पर तैनात रहे। आंतकवाद प्रभावित क्षेत्र में अपनी जिदंगी की परवाह किए बिना आंतकीयों के खात्मे के लिए वह काम करते रहे है। जिंदगी को खतरे में डालते हुए सीमा पार से भारत के अमन चैन को नुकसान पहुंचाने वाले आंतकीयों को ठिकाने लगाया। उनको पूर्व राष्टपति ज्ञानी जेल सिंह से मिलने का अवसर भी मिला।
Latest
- नगर निगम मंडी में विकास कार्यों पर खर्च होंगे 74 करोड 52 लाख 26 हजार
- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
- ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद
- महीने भर में बन जाएगा बनखंडी चिड़ियाघर का ‘मास्टर लेआउट प्लान’
- संगड़ाह में तेंदुए ने 2 बैल समेत एक गाय को बनाया अपना निवाला