एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पीके धूमल अभी तक अपनी हर के गम को भूल पाए हैं। सोमवार को सुजानपुर शहर के लोगों की जन समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व सीएम ने खुला दरबार लगाया। अब प्रत्येक माह सुजानपुर विश्राम गृह में खुला दरबार लगाया जाएगा। जिसमें लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किस तरह से हो इसके ऊपर लोगों से सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे।

उक्त शब्द पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सोमवार को सुजानपुर विश्राम गृह में कहे। पूर्व मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक माह दो बार इस तरह से जन समस्याएं समाधान दरबार लगाया जाएगा। जिसमें विशेष रुप से एक बार सुजानपुर शहर के लोगों को सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को जन समस्या निवारण दरबार के दौरान करीब 150 मामले उनके पास पहुंचे।
जिन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों के सुपुर्द कर के आगामी बैठक से पहले-पहले कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य युद्ध स्तर पर हो पुरानी सरकारों ने अगर जनहित में लेकर कुछ कार्य शिलांयास शहर में करवाए हैं जो धरातल पर सही पाए जाते हैं तो उन कार्य को भी आने वाले समय में शुरू करवाया जाएगा।
इसके लिए शर्त यही है कि उन कार्यों की शिलान्यास प्रक्रिया आनन फानन में ना की हो। एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आए दिन समाचार पत्रों में यह पढऩे को मिलता है कि सुजानपुर में बनने वाले टाउन हॉल के कार्य को भाजपा पार्टी रुकवा रही है तो इसके लिए आरोप लगाने वाले विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न पूछ सकते हैं कि किसने कार्य को रुकवाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टाउन हॉल का कार्य शिलान्यास प्रक्रिया और बजट का प्रावधान पूर्व सरकार ने किया है तो इस कार्य को शहर की जनता के लिए करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर में विकास कार्य जो प्रभावित हो रहे हैं उसका शीघ्र अति शीघ्र निदान करके यहां पर एसडीओ नगर परिषद की तैनाती करवाई जाएगी । ऐसे में जब तक इस पद को सरकार भर्ती नहीं है तब तक लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नगर परिषद के कार्य को देखेंगे सुजानपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार से सुजानपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भर्ती के लिए उन्होंने बोला है शीघ्र ही यहां पर नई डॉक्टरों की तैनाती करवाई जाएगी।
इसके साथ ही जंगल बेरी में भी डॉक्टर की तैनाती होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाले समय में डॉक्टरों की किल्लत नहीं रहेगी भाजपा सरकार ने हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज खोल दिया है जिसकी नियमित कक्षाएं लगना भी प्रारंभ हो जाएंगी। मौजूदा समय में प्रदेश से प्रतिवर्ष 750 के करीब तैयार होंगे । जिन्हें प्रदेश में ही शिक्षा प्रदान करवाई जा रही है । हाल ही में प्रदेश में 270 में डॉक्टरों की भर्ती की गई है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना सुजानपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय खोलने का था लेकिन यहां के लोगों को मुख्यमंत्री नहीं चाहिए था।
ऐसे में सुजानपुर क्षेत्र के विकास में जितना लोगों ने चुनावों के दौरान उनके प्रति प्रयास किया था उतना ही प्रयास उनकी तरफ से रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने संबंधी उनके पास किसी भी तरह का अधिकार नहीं है । सोमवार को विश्राम गृह सुजानपुर में जो भी अधिकारी पहुंचे थे उन अधिकारियों को लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बुलाया गया था ताकि लोगों को राहत मिल सके ।