एमबीएम न्यूज / पांवटा साहिब
शहर से मनीष गुप्ता (44)लापता हो गए हैं। पेशे से अकाउटेंट मनीष शनिवार सुबह घर से नाहन के लिए निकले थे, जहां सेल टैक्स कार्यालय पहुंचना था, लेकिन शाम साढ़े 4 बजे जब परिजनों से बात हुई तो लौटने की बात कही लेकिन शाम साढ़े सात बजे के आसपास मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
देवीनगर के शनि मंदिर के समीप के रहने वाले मनीष गुप्ता के घर न लौटने पर परिवार मानसिक परेशानी के दौरे से गुजर रहा है। साथ ही उनके सुरक्षित होने को लेकर भी चिंतित हैं। छोटे भाई ललित गुप्ता ने सोशल मीडिया से तलाश में मदद का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी सूचना होने की सूरत में मोबाइल नंबर 09816100454 व 09418174413 पर संपर्क साध सकते हैं।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी