एमबीएम न्यूज़ /शिमला
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है । विगत रात्रि शव संधू-दोगरा सम्पर्क मार्ग के किनारे पड़ा मिला। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी ठियोग के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पड़ताल शुरू की। व्यक्ति की उम्र 40 साल के आस -पास लग रही है और हुलिए से वह प्रवासी प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल पर कहीं भी खून का धब्बा नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ठियोग भेज दिया है। प्रारम्भिक तफ़्तीश में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है, क्योंकि शरीर पर कहीं भी हथियार के वार नहीं मिले हैं। बहरहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुट गई है।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी