एमबीएम न्यूज़ / पांवटा साहिब
रविवार रात करीब 9:00 बजे हुए एक सड़क हादसे में एक प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय मनोज कुमार स्थानीय मालवा काटन के करीब सड़क पार कर रहा था कि अचानक नाहन से पावटा साहिब की ओर आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट आ गई। उसके बाद घायल को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पावटा साहिब पहुंचाया गया जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कोहली ने की है।
बिहार प्रदेश के दरभंगा जिले के रहने वाले मनोज कुमार पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ पांवटा साहिब के पादरियों ग्राम में रहता था रविवार की शाम भी वह रोजमर्रा की तरह मिस्त्री का काम कर घर लौटा था जिसके बाद बाजार से सामान लेने निकला था कि अचानक मौत उसका रास्ता काट गई। दर्दनाक हादसे में वासी मजदूर के इकलौते बेटे केसर से बाप का साया उठ गया है।
Latest
- प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों से डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
- बंदरों के झुंड को देख अनियंत्रित हुई बाइक…एक युवक की मौत, दूसरा घायल
- हलवाई का काम करने वाले व्यक्ति का सड़क किनारे मिला शव
- कुल्लू में चिट्टे के साथ 35 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- श्री रेणुका झील परिक्रमा में मां के मंदिर में आग, श्रद्धालुओं की लापरवाही की आशंका…