वी कुमार /मंडी
ऐतिहासिक पड्डल मैदान में जारी 47वीं ऑल इंडिया हॉट वैदर फुटबाल प्रतियोगिता के फाईनल पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने कब्जा जमा लिया है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम को करारी हार का सामना करके उपविजेता की ट्राफी से संतोष करना पड़ा। फाईनल मुकाबला आज शाम खेला गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टीम दो गोल दागने में कामयाब रही, जबकि रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया की टीम एक भी गोल न दाग सकी। ग्रीष्म ऋतु में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में देश के अनेक राज्यों से टीमें भाग लेती है, जिससे मण्डी के खेल प्रेमियों को जहां एक बेहतर खेल देखने को मिलता है, वहीं नये खिलाडि़यों को भी खेल की बारीकियां जानने का भी अवसर मिलता है।
विजेता टीम ट्रॉफी के साथ ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की मौजूदगी में
समापन समारोह की अध्यक्षत ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने की। इस अवसर पर अनिल शर्मा ने दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कि खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। खेल में भाग लेने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं दिमाग को भी नई उर्जा प्राप्त होती है। । उन्होंने खिलाडि़यों से आहवान किया कि वह अपने अभ्यास को निरन्तर जारी रखते हुए अपनी खेल प्रतिभा को और उत्कृष्ठ बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने आयोजन समिति को अपनी विधायक निधि से 30 हजार रूपये की राशि देने की भी घोषणा भी की।
Latest
- राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की लोकप्रियता से घबराई भाजपा
- बदले गए कांगड़ा और मंडी जिला के एसपी, महिला IPS संभालेंगी कमान
- कांग्रेस सरकार ने हमारे संस्थान किए डिनोटिफाई, अब उनका नेता ही हो गया डिनोटिफाई
- जिस कॉलेज से शुरू हुआ CM सुक्खू का राजनीतिक सफर, मुख्यतिथि बनकर की 5 करोड़ की घोषणा
- चंडीगढ-मनाली NH पर पुलिस ने पकड़ ली 5 किलो 102 ग्राम चरस