कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): बंजार के टिपूधार में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें पिता की मौत हो गई है और नौ वर्षीय बेटा घायल है जिसे क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस के अनुसार बंजार की देयोठा पंचायत के टिपूधार के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें पिता और पुत्र दो ही सवार थे।

घायलावस्था में दोनों को अस्पताल के लिए लाया गया, लेकिन पिता ने नगवाईं के पास दम तोड़ दिया जबकि नौ वर्षीय उसके बेटे को क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि यह हादसा उस समय पेश आया जब एक आल्टो कार (एचपी 49-7707) बंजार की ओर आ रही थी।
हादसे में तिलक राज उर्फ राजू 31 वर्ष धरोगी चनौन निवासी की मौत हो गई है, जबकि उसका नौ वर्षीय बेटा पवन घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।