केलांग(एमबीएम न्यूज़): लाहौल घाटी में तापमान – 13 डिग्री तक पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड में जीना मुहाल हो गया है। आलम यह हो चुका है कि नदी व नालों में बहने वाला पानी जमने लगा है। हालांकि घाटी में सर्दियां शुरु होने से पहले ही लोग राशन को जमा कर लेते हैं, लेकिन आपातकालीन स्थिति में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

सोमवार को एचआरटीसी ने मुख्यालय के लिए दो बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की थी, मुख्यालय तक पहुंचने के लिए रोहतांग दर्रा पार करना पड़ता है। इस कारण सर्दियां शुरु होते ही रसद नहीं पहुंच पाती है। सर्दियों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही मरीजों को लिफ्ट किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि रोहतांग टनल शुरू हो जाने के बाद घाटी साल भर देश व दुनिया से जुड़ी रहेगी। बहरहाल खबर यही है कि कड़कती ठंड ने घाटी में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रशासन अपने स्तर पर पूरे इंतजाम होने का दावा पहले ही कर चुका है।