मंडी (वी कुमार): चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। फोरलेन निर्माण के दौरान हादसे बढऩे लगे हैं। रविवार रात सुंदरनगर उपमंडल के हराबाग के नजदीक हादसा पेश आया। दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा बुरी तरह से चोटिल हुआ है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की टैंपो ट्रेवलर व बाइक के बीच भिडंत हो गई।

हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार 20 वर्षीय तिलकराज निवासी पद्धर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 24 वर्षीय सतीश कुमार जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
बुरी तरह से जख्मी युवक को पहले सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंडी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो गलत दिशा में था।