ऊना (एमबीएम न्यूज़ ): महिलाओ की राज्य स्तरीय( इंटर कॉलेज ) बास्केटबॉल प्रतियोगिता के शुरू होने से ठीक पहले बखेड़ा खड़ा हो गया है। ऊना कॉलज मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता में पुलिस प्रशासन ने न करने के आदेश जारी किये है और मैदान पर लगे टेंट को भी उखाड़ दिया गया है ।

इसके पीछे ईवीएम की सुरक्षा को वजह बताया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से कॉलेज प्रशासन और बाहरी ज़िलों से आये खिलाड़ी काफी परेशान है। आनन फानन में इस प्रतियोगिता को सलोह स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा है। सवाल इस बात पर भी उठता है कि पहले इस बाबत क्यों उचित दिशा निर्देश जारी नहीं किये गए। मामले को गम्भीर होता देख एडीएम सुखदेव व एसडीएम पृथीपाल मौके पर पहुचं गए है ।
उधर कॉलेज प्रिंसिपल तिरलोक चन्द का कहना है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को पुलिस ने उना कॉलज में होने से रोक दिया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 8 टीमें हिस्सा ले रही है। सनद रहे कि पिछले कुछ दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित हुए, लेकिन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के ही टेंट उखाड़े गए। कॉलेज प्रशासन ने प्रतियोगिता को लेकर पूरा इंतजाम परिसर में किया था।