कुल्लू (एमबीएम न्यूज़ ): बंजार के फगरोट में पति ने अपनी पत्नी पर तेजधाार हथियार व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया है। जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई है और उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जानलेवा हमला करना वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाार अब तक की छानबीन में पाया गया है कि जब महिला अपने काम में व्यस्त थी। इसी बीच उसका पति वहां पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। पत्नी ने जब पति को गाली गलौच करने से रोका तो पति ने तेजधार हथियार और लाठी लेकर उसकी जमकर पिटाई की। जिससे महिला के सिर, बाजू और शरीर के अन्य हिस्से में गहरी चोटें आई है। घायल महिला को रिश्तेदारों ने उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि घायल महिला कलवारी पंचायत के फगरोट निवासी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही पति की गिरफ्तारी कर जानलेबा हमला करने के कारणों का पता लगाएगी। फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।