नाहन (एमबीएम न्यूज): हरेक क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा को चार चांद लगाने को बेताब दिखते हैं। एक बार फिर स्टैपको ग्रुप ऑफ थियेटर के बैनर तले युवाओं की टोली ने रंगमंच में धमाल मचाने की ठानी है। बल्कि इस बार कोई ओर नहीं, सीधे अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टीवल में एंट्री मारी है। 5 फरवरी को ओडिशा के कटक में लघु एकांकी ‘दुख दरिया’ में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। लघु एकांकी का निर्देशन रजित कंवर व वसीम खान ने किया है।

टीम में 12 सदस्य शामिल हैं। सनद रहे कि शनिवार को नघेता में आयोजित जिला स्तरीय ओपन यूथ फेस्टीवल में इसी लघु एकांकी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके बूते 6 दिसंबर को राज्य स्तरीय यूथ फेस्टीवल में भी एंट्री मिली है। टीम के सदस्यों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय थियेटर फेस्टीवल में हिस्सा लेने को बेहद उत्साहित हैं।
टीम के सदस्यों में कामिनी धीमान, कल्पना, मनीष कुमार, अनीश सैनी, रितुल, इन्द्रप्रीत, काजल, राजीव सोढ़ा, राजकुमार, मोनू यादव, मनीष, गीता कैथ शामिल हैं।