ऊना(एमबीएम न्यूज़): बचत भवन के समीप स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन खराब नोट उगल रही है। एटीएम मशीन द्वारा निकले 500 के नोट को लेकर उपभोक्ताओं का बैंक प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष है। रविवार को बैंक में छुट्टी होने के कारण उपभोक्ता इसकी शिकायत बैंक अधिकारी से नहीं कर पाए। उपभोक्ताओं की माने तो 4 दिसंबर सोमवार को इसकी शिकायत एसबीआई बैंक ब्रांच मैनेजर से की जाएगी। एटीएम मशीन द्वारा निकले खराब नोट की फोटो तरसेम शर्मा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई।

डीसी कॉलोनी निवासी तरसेम रविवार सुबह अपने बेटे पीयूष शर्मा के साथ बचत भवन के समीप स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन से दस हजार की रकम निकाली। 500-500 के 20 नोट में से तीन नोट खराब निकले। एक नोट पर नीली स्याही लगी हुई थी, जबकि दो नोट पानी में धूले हुए थे, जिसके कारण नोट फीका हो गया था।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक शमशेर सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला ध्यान में आया है। एटीएम से निकले खराब नोटों को सोमवार बैंक खुलने के बाद बदल दिया जाएगा। नोट डालने वाले कर्मचारियों से भी मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।