शिमला(एमबीएम न्यूज़): पर्यटक स्थल जाखू के लिए रविवार को तय समय में एचआरटीसी की टेक्सी नहीं चल पाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभाग की लापरवाही से 2 घन्टे बाद इस रूट पर टेक्सी चल पाई। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में बुजुर्ग, स्थानीय लोग और पर्यटक जाखू जाने के लिए टैक्सी के इंतज़ार में खड़े थे। यहां सुबह 9 बजे पहली टैक्सी चलना शुरू होती है।

टैक्सी के इंतज़ार में पौने 9 बजे लोग रिज स्थित चर्च के समीप खड़े हो गए थे, लेकिन हद तो तब हो गई जब 10 बजे तक भी टैक्सी वहां नहीं पहुंची। इस लेट-लतीफी से टैक्सी के इंतज़ार में खड़े बुजुर्ग, पर्यटक व महिलाएं एचआरटीसी प्रबन्धन को कोसती नजर आईं। हनुमान के दर्शन के लिये जाने वाले कई यात्रियों को इस कारण अपना जाखू का कार्यक्रम ही स्थगित करना पड़ा और इन्होंने टैक्सी का इंतज़ार करने के बजाय यहां से जाना ही मुनासिब समझा।
बुजुर्ग यात्रियों का कहा कि एचआरटीसी यदि टेक्सियों को सही समय से चलाने में असमर्थ है, तो इस सरकारी महकमे को इस रूट पर टेक्सी सेवा ही बंद कर देनी चाहिए। उधर, जब इस बात को लेकर एचआरटीसी के अफसरों से सम्पर्क किया गया, तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नही थी कि टेक्सी आज पहुंची ही नहीं। अफसरों ने बहुत गज़ब सा तर्क दिया। एचआरटीसी टेक्सी इंचार्ज जगदीप ने बताया कि इस रूट की टेक्सी को चालक पेट्रोल भरवाने और वॉश करवाने ले गया है। इस वजह से टैक्सी सुबह 9 बजे नहीं पहुंच पाई।
वहीं आरएम देवासेन नेगी के मुताबिक यह कोई बड़ी परेशानी वाली बात नही है और इस रूट पर टेक्सी भेज दी जाएगी। एचआरटीसी के जीएम हेमेंद्र गुप्ता ने टेक्सी की लेट-लतीफी पर सम्बंधित अधिकारी से फीडबैक लेकर समस्या के निवारण का भरोसा दिया। एचआरटीसी के तमाम अधिकारियों के संज्ञान में ये बात आने पर आनन-फानन में करीब पौने 11 बजे दूसरे रूट की टेक्सी भेजकर जाखू के लिये टेक्सी चलाई गई। उधर, जाखू जाने वाले बुजुर्ग यात्रियों ने इस रूट पर चलने वाली टेक्सी सेवा को बेहतर बनाने की प्रबन्धन से मांग उठाई है।
उनका कहना है कि जाखू के लिए एचआरटीसी की टेक्सी सेवा महज औपचारिकता भर है। घाटे के रूट का हवाला देते हुए जाखू के लिए रोजाना टेक्सी नहीं चलाई जाती। यात्रियों की ज्यादा भीड़ रविवार को ही रहती है, इस कारण रविवार के दिन एचआरटीसी सुबह 9 बजे से देर शाम टेक्सी चलती है। लेकिन इस दिन भी टेक्सी सही समय पर नहीं चलाई जा रही है। एचआरटीसी को कम से कम एक दिन तो इस रूट पर टेक्सी सेवा बेहतर बनानी चाहिये ताकि उम्रदराज़ लोगों को जाखू जाने में परेशानी ना झेलनी पड़ी।