हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : भोरंज ब्लॉक के अंतरर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत गरसाहड़ के मैरा ककरोहल में झाडिय़ों में तेंदुए का घायल शावक मिला। इससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार धमरोहल पंचायत की गीता देवी घास काटने जा रही थी तो रास्ते मे झाडिय़ों के पास घायल तेंदुए के शावक को देखा।

वह डर के मारे वहां से भागी ओर उसने धमरोल पंचायत के उपप्रधान विपन कुमार चौधरी को फोन किया। उपप्रधान मौके पर पहुंचा और उसने तुरंत पुलिस थाना भोरंज व फारेस्ट विभाग को फोन किया। तुरंत विभाग के आरओ आघार मंशा राम शर्मा बीओ तरसेम चंद ओर वनरक्षक नरेश शर्मा भोरंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम सहित मोके पर पहुच गए हैं।
वन विभाग के आरओ मंशा राम ने बताया कि तेंदुए का शावक घायल है और चलने में असमर्थ है। लगभग पांच महीने का है गोपालपुर वाइल्ड लाइफ से एक्सपर्ट की टीम आ रही है और इसे बेहोश करने के बाद ही पता चलेगा कि तेंदुआ कैसे घायल हुआ है।