शिमला (एमबीएम न्यूज़): राजधानी शिमला की निजी एपीजी यूनिवर्सिटी में गत दिनों एक छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार इसी यूनिवर्सिटी के चार आरोपी छात्रों को रिमांड के बाद आज अदालत में पेश किया। अदालत ने चारों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब इन्हें 14 दिसम्बर तक अगली पेश तक कैथू जेल में रखा जाएगा।

जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। चारों आरोपियों में 3 छात्र भुटान और एक चंबा का है। ये चारों लक्की दोरजे, किन जोग थिनले, फांशो चोपल तथा सोनू भी एपीजी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे थे। इनमें सोनू को छोड़कर अन्य तीनों भूटान के मूल निवासी हैं।
26 नवंबर की रात उक्त आरोपियों ने मुन्ना नामक छात्र को बेरहमी से पीट डाला था तथा उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई रैफर किया गया था। पीडि़त छात्र अरूणाचल प्रदेश का निवासी था और एपीजी यूनिवर्सिटी में आर्किटैक्ट तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। इस मामले में पहले पुलिस ने आरोपियों पर 341, 147, 149 और 323 की धाराएं लगाई थीं, लेकिन पीडि़त की हालत गंभीर हो जाने पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 भी लगा दी गई थी।