कुल्लू (नीना गौतम) : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर आखिर कार्रवाई कर दी है। जिला कांग्रेस ने सबसे पहले आनी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। बाहर किए गए नेताओं में वर्तमान विपणन समीति लाहुल एवं कुल्लू के चेयरमेन उपेंद्र कांत मिश्रा भी शामिल है।

उपेंद्र कांत मिश्रा को वीरभद्र सरकार ने सत्ता में आने के बाद मार्केटिंग कमेटी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति का चेयरमेन बनाया था और पांच वर्षों तक कांग्रेस द्वारा दी झंडी का इस्तेमाल करते रहे और वर्तमान में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में निष्काषित होना पड़ा है। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जो प्रस्ताव प्रधान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी व निरमंड ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम के विरूद्ध काम करने वाले नेताओं के खिलाफ भेजा था उन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई की है।
जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने इसकी अधिसूचना निकालते हुए कहा है कि पार्टी विरोधी काम करने वाले पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को प्राथमिक सदस्यता से जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू छ: वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित करती है। जिन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें बंसी लाल पुत्र चमारू राम गांव टोगी डाकघर ढैर तहसील आनी जिला कुल्लू, सतपाल पुत्र श्याम दास गांव रछोग डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू, युपेंद्र कांत मिश्रा पुत्र लोकनाथ गांव सिरकोटी डाकघर निरमंड जिला कुल्लू, कुलवंत कश्यप पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप गांव व डाकघर निरमंड जिला कुल्लू, सतपाल पुत्र चैन राम गांव काहवी डाकघर ओलवा तहसील आनी जिला कुल्लू शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू ने वर्तमान विधायक खूब राम आनंद को भी पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को छ: साल के लिए निष्कासन करने के लिए सिफारिश की है। पूर्व विधायक खूब राम पर भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने पार्टी विरोधी काम किया है और आनी में पार्टी प्रत्याशी के लिए काम न करके दूसरे दलों के प्रत्याशियों का साथ दिया है। गौर रहे कि आनी विधानसभा क्षेत्र में सीटिंग एमएलए खूब राम का टिकट कट गया था जिस कारण खूब राम पार्टी से निराश चल रहे थे। इसके बाद आनी में कांग्रेस पार्टी ने बंसी लाल को टिकट दिया लेकिन बाद में बंसी लाल का टिकट काट कर परस राम को चुनावी मैदान में उतारा था।
बंसी लाल विपणन समीति के चेयरमेन उपेंद्र कांत मिश्रा के खासमखास माने जाते थे। बताया जा रहा है कि टिकट काटने के बाद बंसी लाल ने जहां पार्टी विरोधी कार्य किया वहीं, उपेंद्र कांत मिश्रा ने भी अपने प्रत्याशी के खिलाफ कार्य किया। इसी के साथ सतपाल, कुलवंत कश्यप व सतपाल ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जम कर काम किया। जिसके चलते आनी में कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है और जीती हुई सीट हारने के कगार पर है। आनी ब्लॉक कांग्रेस ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को भेजा था। जिस पर जिला कांग्रेस ने आखिर कार्रवाई कर दी है।