हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़ ): नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय जिले में छात्रों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जंबाल ने कहा कि भारतीय संविधान की कई विशेष खासियतें हैं जो कई अन्य संविधानों में नहीं है।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संविधान की मुलभुत जानकारी का होना आवश्यक है ताकि वे अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। राजनीति विज्ञान के प्रो. उत्तम कुमार ने छात्रों को भारतीय संविधान के विभिन्न पहलुओं से विस्तृत रूप से अवगत करवाया। भाषण प्रतियोगिता में अनिल व जितेंद्र संयुक्त रूप से प्रथम रहे, वहीं रोहित ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान कब्जाया।
निबंध लेखन में मीनाक्षी ने पहला, सरिता देवी ने दूसरा और नियति शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर उप प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, कार्यक्रम की संयोजक डा. मंजू ठाकुर, डा. संगीता सिंह, डा. उत्तम कुमार, प्रो. शैली, डा. प्रीत्तम, डा. जीसी राणा, डा. आशा, प्रो. रेणू सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।