मंडी(वी कुमार): वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की सुरक्षा तीसरी आंख करेगी। स्कूल की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए स्कूल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए है। यह जानकारी सीसे स्कूल राजगढ़ के प्रिंसीपल राजेंद्र पठयार्च ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में कई प्रकार की घटनाएं घटित होतीे है तथा स्कूल में अनुशासन बना रहे और सुरक्षा भी पुख्ता हो इसके लिए स्कूल में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

स्कूल प्रशासन ने लंबे अरसे से सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया था जिसे अमलीजामा पहना दिया गया है। स्कूल में कई मर्तबा रात को अज्ञात लोगों का आना व स्कूल में किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यह कैमरे लगना अति आवश्यक थे।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन और एसएमसी ने मिलकर जहां स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए निकटवर्ती गांव में सफाई की तो वहीं पेयजल स्त्रोतों में क्लोरिन करना तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम भी स्कूल के माध्यम से किया जा रहा है।
इन कार्यो को करने के लिए जहां स्कूल प्रबंधन को एसएमसी व स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है तो वहीं समाज की बेहतरी और बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए भी पुख्ता कदम उठाए है।