हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): खेल नगरी धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्कूल राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन10 जि
लों की धाविकाओं ने भाग लिया। जिले की धाविका दिव्या ने 100 मीटर दौड़ में सभी जिलों की धविकायों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।

हिमाचल प्रदेश की सबसे तेज धाविका बनने का गौरव प्राप्त किया। दिव्या ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिला में आठवीं कक्षा की छात्रा है। दिव्या ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिताए अध्यापकों व कोच डॉण्पवन कुमार वर्मा को दिया। दिव्या नेशनल स्तर पर भी पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करना चाहती है।