शिमला (एमबीएम न्यूज़) : राजधानी के समर हिल क्षेत्र से एक छात्रा अचानक गायब हो गई है। छात्रा समरहिल में अपने परिजनों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। उसके पिता शिमला में सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। 

कल रात छात्रा डिनर के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी, लेकिन आज सुबह वह गायब मिली। इससे परिजनों को चिंता सताने लगी और उन्होंने छात्रा की तलाश के लिए काफी पूछताछ की। युवती का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों की ओर से मामले की शिकायत पुलिस में दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में भूप सिंह ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी कोटशेरा कॉलेज में पढ़ रही है और कल रात से वह गायब है। परिचितों के यहां संपर्क साधकर पूछताछ की। परंतु छात्रा का कोई भी सुराग नहीं लगा। आखिरकार पुलिस को शिकायत देकर तलाश की गुहार लगाई गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।