बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा ): जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला में दिव्यांग बच्चो की जिलास्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ जिला परियोजना अधिकारी एसएसए, आरएमएसए ने किया। इस प्रतियोगिता में
जिला भर से 140 दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चो का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया यह प्रतियोगिता मंडी जिला के सुंदरनगर में दो व तीन दिसम्बर को आयोजित होंगी।
मुख्यतिथि महोदय ने अध्यापको, अभिवावकों तथा स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इन बच्चो को सहानुभूति की जरुरत नही है बल्कि सहयोग की जरुरत है। इसलिए इन बच्चो को अपना भरपूर सहयोग दे ताकि यह बच्चे देश की मुख्यधारा में शामिल होकर देश का निर्माण में अपना सहयोग कर सके।