बिलासपुर(अभिषेक मिश्रा): जिला सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच ने बेहिसाब संपत्ति को लेकर राजनेताओं पर तीखा हमला कि
या है। संगठन का कहना है कि नेताओं ने लोकतांत्रिक प्रणाली का मजाक बनाकर रख दिया है। देश की जनता जानना चाहती है कि विधायक और सांसद महज पांच से दस वर्षों में ही बेतहाशा चल-अचल संपत्ति कैसे जुटा लेते हैं। संगठन ने घरेलू गैस सबसिडी छोड़ने के मामले में सांसदों व विधायकों को पहल करने की सलाह भी दी है।

सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष डा. केडी लखनपाल और महासचिव ओंकार चंद कतना ने कहा कि विधायकों से लेकर सांसदों और मंत्रियों पर नाजायज तरीके से बेशुमार संपत्ति एकत्रित करने के आरोप विधानसभाओं व संसद में आए दिन लगते रहते हैं, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इससे ऐसा लगता है कि सरकार ने विजिलेंस व अन्य जांच एजेंसियों को ऐसे आरोपों की छानबीन न करने के निर्देश दे रखे हैं।