हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): केन्द्रीय विद्यालय नादौन में एक अध्यापक द्वारा नाबालिग छात्र की बुरी तरह पिटाई कर देने के बाद अध्यापक ने बच्चे के परिजनों के दबाव में माफी मांग कर अपनी जान छुड़ाई। घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि उक्त अध्यापक ने बड़ी बेरहमी से बच्चे की पिटाई स्कूल में कर दी थी इतना ही नहीं उसे डंडे से पीटा गया इस पर भी उसका मन नहीं भरा तो अध्यापक ने बच्चे के सर के बाल खींच कर निकाल दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।

परिजनों का आरोप है कि छात्र को स्कूल के एक अध्यापक ने स्कूल के प्रांगण तथा फिर कमरे में सभी बच्चों के सामने पिटाई की और उसे वर्वता से पीटता देख कक्षा के सभी बच्चों ने रोना शुरू कर दिया। वहीं पीडि़त छात्र सदमे में है और बहुत डरा हुआ है। बीते दिन बच्चे के माता पिता सहित अन्य परिजनों ने स्कूल में आए और स्कूल प्रबंधन से छात्र की पिटाई करने वाले अध्यापक पर उचित कार्रवाई करने की जिद पर अड़ गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अध्यापक ने भी माफी मांगने में ही भलाई समझी तब जाकर अभिभावक शांत हुए। स्कूल प्र्रशासन ने इन सभी को भरोसा दिलाया और कहा इस मामले के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन उचित कार्यवाही अमल में लाएगा।
गौर रहे कि अभिभावकों के मुताबिक इस अध्यापक के प्रति पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं। जब इस बारे स्कूल की प्रधानाचार्य वनीता परसिरा से बात की तो बताया कि वह छुट्टी पर हैं और मामला उनके ध्यान में आया है और केन्द्रीय विद्यालय संगठन उस अध्यापक से बात करके इस मामले पर उचित कार्रवाई करेगा।