शिमला (एमबीएम न्यूज़) : जिले की रोहड़ू तहसील के कुटाड़ा गांव में सेब बगीचे में एक अज्ञात पुरूष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना बी
ती रात की है। बागवान द्वारा सूचित करने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। कुटाड़ा में बागवान दिनेश सूद के बगीचे के समीप यह शव पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार अज्ञात मृतक 35 से 40 वर्ष का लग रहा है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू भेज दिया गया है। इस संदर्भ में रोहड़ू थाने में आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।