राजगढ़ (एमबीएम न्यूज़): विकास खंड की ग्राम पंचायत करगाणु के दुधम गांव में एक व्यक्ति की पशुशाला व रसोईघर में आग लग जाने से सात पशु जलकर मर गए, साथ ही व्यक्ति को लाखों का नुकसान हो गया। सोमवार को दुधम निवासी कमलदत्त शर्मा की रसोई व पशुशाला में आग लग जाने से जहां रसोई का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं पशुशाला में भी आग लगने से उसमें बंधे सात पशु एक भैंस, एक गाय, दो बैल, दो बछडिय़ा व एक बछड़ा जलकर मर गए।

आग पहले रसोईघर में लगी, उसके बाद यह साथ में बनी पशुशाला में रखे घास में लगी और देखते ही देखते सारे पशु इसकी चपेट में आ गए। आग इतनी भयंकर थी कि ग्रामीण इस पर काबू नहीं कर सके। आग लगने की पुष्टि करते हुए तहसीलदार विवेक नेगी ने बताया कि राजस्व विभाग के फील्ड अधिकारी व कर्मचारियों तथा पशुपालन विभाग की उपमंडलीय पशु चिकित्सक डा. आशा किरण ने मौके का दौरा किया।
करीब डेढ़ दो लाख रुपए नुकसान का आंकलन किया। प्रशासन ने दस हजार रुपए की फौरी सहायता प्रभावी परिवार को दी और राहत प्रकरण बनाया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें उचित राहत राशि प्रदान की जाएगी।