बिलासपुर (अभिषेक मिश्रा): मानसिक तौर से ग्रस्त लोगों को इस रोग से मुक्त कराना हम सबके लिए एक बडी चुनौती है। यह जानकारी आज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स लूहणू मैदान में
नव शक्ति युवा मैत्री संगम द्वारा स्टार डांस अकादमी व जिनियस नवोदय के सहयोग से आयोजित रन फॅार सुसाइड प्रीवेंशन, मैराथन दौड पुरुष एंव महिलाओं को हरी झण्डी दिखाते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने अपने सम्बोधन में दी। उन्होने कहा कि वर्तमान की इस प्रतिस्पर्धा व भागदौड की जिन्दगी से पिछड़ जाने की वजह से ज्यादातर युवा हीन भावना से तनाव ग्रस्त हो जाते है जिसकी वजह से वह सुसाइड जैसा गम्भीर कदम उठा लेते है तथा उन्हे लगता है कि जिन्दगी बस इतनी सी ही है परन्तु ऐसा नहीें है जिन्दगी मनुष्य को एक बार मिलती है और इसे साहस एंव उत्साहित तरीके से अपने साथ-साथ अपने परिवार, देश एंव समाज के लिए समर्पित करना चाहिए और इस अनमोल जिन्दगी को ऐसे व्यर्थ नहीं गवांना चाहिए।

उन्होने आवाह्न करते हुए कहा कि ऐसे मानसिक तनाव से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करें और उन्हे इस समस्या से उभरने के लिए जागरुकता के साथ मदद भी करें, ताकि वह लोग आत्महत्या जैसा अनुचित कदम ना उठाएं। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए आज यहां मैराथन दौड (रन फॅार सुसाइड प्रीवेंशन) का आयोजन करने के लिए नव शक्ति युवा मैत्री संगम की अधिक से अधिक प्रशंसा की जानी चाहिए। उपायुक्त द्वारा इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को सुसाइड प्रीवेंशन पर शपथ दिलाई इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से प्रधान अरुण डोगरा और महासचिव अनिल चौहान नव शक्ति युवा मैत्री संगम ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेन्ट किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेशक युवा सेवाएं एंव खेल विभाग एंव अर्जून पुरस्कार प्राप्त सुमन रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जिला देश प्रदेश में खेल गतिविधियों के लिए जाना जाता है और अब पैराग्लाइडिंग भी यहाँ की पहचान बनती जा रही है। मैराथन में युवाओं ने जिस जोश से भाग लिया, उससे पता चलता है कि हम सुसाइड को मात देने में सफल साबित होगें और भविष्य में सुसाइड के मामलों में कमी आएगी। आठ किमी. स्पोर्टस काम्पलेक्स, रा.व.मा.पा. छात्रा से पूरे शहर का चक्कर लगाते हुए रा.व.मा.पा. छात्र रौडा से होती हुई स्पोर्टस काम्पलेक्स में समाप्त हुई।
मैराथन के पुरुष वर्ग में सुन्दरनगर के रमेश कुमार ने पहला जबकि सुन्दरनगर के ही नागंन्द्र पाल व जिला के विजय कुमार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वही महिला वर्ग में जिला स्पोटर्स होस्टल की निकिता, सुन्दरनगर की मंजुला तथा जिला स्पांटर्स होस्टल की साक्षी व स्वीटी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्रथम स्थान पर रहे विजेताओं को दस-दस हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर, मैडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही पैराग्लाइडिंग में टैंडमराइड, हाट-स्पाट रिसोर्ट मे डिनर, एक-एक माह की नि:शुल्क डांस ट्रेनिंग सहित एयरेटेल 4जी सिम भी इनाम स्वरुप दी गई। जबकि द्वितीय रहे प्रतिभागियों को 2100-2100 रुपये व तृतीय रहे प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपये के गिफ्ट वाउचर दिए गए। साथ ही उन्हे भी हाट-स्पाट रिसोर्ट मे डिनर होगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को एक माह का आर्ट आफ लिविंग कोर्स नि:शुल्क करवाया जाएगा। सस्थां के प्रधान अरुण डोगरा रितू ने कहा कि दौड में 800 के लगभग जिला, प्रदेश व अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग तथा पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 300 प्रतिभागियो को टीसर्ट वितरित की गई।
इस आयोजन का सफल उद्देश्य तभी पूरा होगा जब प्रत्येक व्यक्ति इस पर अमल करे उन्होनें कहा कि जीवन मे कई विषम परिस्थितियां आती है जिनसे हारने के बजाए हमें लडना चाहिए। समापन समारोह में स्टार डास अकादमी के बच्चों ने अदभुत नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी वहीं पर दीपक घई का सूफियाना अन्दाज भी पसन्द किया गया। मैराथन के दौरान टीवी कलाकार अभिषेक सोनी व निशांत कपूर ने बेहतरीन तरीके से मंच संचालन किया। कार्यक्रम में आर्ट आफ लिविंग की अंतर्राष्ट्रीय टीचर सुषमा शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहीं।
समारोह में जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, नगर परिषद अध्यक्षा सोमा देवी, उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप राज अग्रवाल, एपीआरओ कुलदीप गुलेरिया, पैराग्लाइडर पायलट अनुज खजूरिया, प्रदीप कालिया, नीलम, संजीव, अनिल चौहान, शुभम अग्रवाल, अश्वनी, मुहम्मद समर, सिद्धार्थ कौंडल, विक्रांत कौंडल, अखिल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।