कुल्लू ( एमबीएम न्यूज़): युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव सोमवार को लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में संपन्न हो गया। सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया ने इस दो दिवसीय उत्सव का समापन किया। लोकनृत्य में सूत्रधार कला संगम प्रथम, बनोगी द्वितीय और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुच्छैर तृतीय रहा। लोकगीत में सूत्रधार कला संगम ने पहला, निरमंड ने दूसरा और आनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक वाद्य वादन में बनोगी प्रथम, आनी द्वितीय और बंजार का दल तृतीय रहा।

कत्थक में रिया वर्मा, सितार वादन में चुन्नी लाल और हारमोनियम वादन में अमित महंत ने बाजी मारी। तबला वादन में दीनदयाल, अनूप और अमित पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। क्लासिकल वोकल में सिमर गोविंद ने पहला और जीवन ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर डा. अमित गुलेरिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध लोक संस्कृति से अवगत करवाया जाना चाहिए। तभी इस संस्कृति का अस्तित्व बना रहेगा। युवा उत्सव के आयोजन के लिए युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की सराहना करते हुए सहायक आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति से रूबरू होती है तथा इसका संरक्षण व संवर्द्धन होता है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इससे पहले युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की युवा आयोजक दीप्ति वैद्ध ने सहायक आयुक्त, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और जिला स्तरीय युवा उत्सव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।