चम्बा (एमबीएम न्यूज़) : शहर के समीप चामुंडा मार्ग पर एक निजी बस हवा में लटक गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी सड़क से नीचे नही लुढ़की। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा करीब 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी चम्बा से ख़्वाली रूट पर जा रही थी। गाड़ी में दो दर्जन यात्री सवार थे।

इस दौरान चामुंडा मार्ग अन्य गाड़ी को पास देते वक्त यह हादसा हुआ। गाड़ी हवा में लटक गई। चालक व परिचालक ने पहले बस में सवार यात्रियों को उतारा। उसके बाद खुद गाड़ी से उतरे। गाड़ी को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है। मौके पर काफी लोग पहुंच चुके है।