शिमला (एमबीएम न्यूज़) : हिमाचल के विधानसभा चुनाव में 9 नवंबर को हुए मतदान के बाद पहली बार कांग्रेस का कोई मंत्री मीडिया से मुखातिब हुआ। राज्य सचिवालय में आज पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव के दौरा शराब का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है और यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। 

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान शराब का प्रयोग खुलेआम हुआ है और शराब के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हुई है। बाली ने कहा कि चुनावी वक्त में शराब के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। इसके लिए ठोस नीति बनाए जाने की जरूरत है। वोटिंग से 15 दिन पहले शराब के ठेके बंद कर देने चाहिए।
बाली के अनुसार इस बार विधानसभा चुनाव में महिला वोटरों ने पुरूषों को पछाड़ते हुए अधिक संख्या में वोट किया है। ऐसे में महिला वोटर ही चुनाव में निर्णायक साबित होंगे। महिलाओं के एक फीसदी वोट जिसके पक्ष में जाएगा, उसी पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी।
उन्होंने कहा कि शराब के अतिरिक्त गैस दामों में बढ़ौतरी, जीएसटी तथा नोटबंदी का भी विस चुनाव परिणाम पर खासा प्रभाव रहेगा।
बाली ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के इंतजामों पर भी सवाल उठाए और कहा कि वोटिंग वाले दिन ईवीएम मशीनें रोशनी में नहीं रखी गई थीं। ईवीएम मशीनों को अंधेरे में रखा गया था। ईवीएम मशीनों के पास कम रोशनी के कारण वोटरों को ईवीएम के बटन तक नहीं दिख रहे थे। बाली के मुताबिक उन्होंने इस मामले को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम से उठाया है।