बददी(एमबीएम न्यूज़): बद्दी में रविवार को संजय लीला भंसाली की अर्थी उठाकर हिंदू जागरण मंच के बैनर तले दो किलोमीटर लंबा विरोध प्रदर्शन किया गया। बद्दी साई मार्ग पर ऑटो स्टैंड से लेकर सनसिटी सिनेमा तक प्रदर्शन में सैंकड़ों हिंदुओं ने हुंकार भरी। पुरे देश में जहां बॉलीबुड मूवी पदमावती को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है अब हिमाचल भी इस आग से अछूता नहीं रहा। बद्दी में हिदुओं ने जोरदार प्रदर्शन कर दो टूक शब्दों में कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो भंसाली पहले ही अपने चौथे की तैयारी कर ले। आंदोलित युवाओं ने कहा कि हिंदू की चुप्पी का बॉलीबुड ने मजाक बना रखा है कभी पीके में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान तो कभी साऊथ में सैक्सी दुर्गा नाम से फिल्म बनाई जा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हिंदूवादी युवा नेता राजेश जिंदल उपस्थित रहे।बद्दी साई मार्ग पर खचाखच भरे बाजार में हिंदुओं की दहाड़ से बाजार दहल उठा। हर किसी की जुबान पर युवाओं के जज्बे की चर्चा रही वहीं लोग अर्थी के साथ प्रदर्शन को देखकर भी अचंभित हुए। लहराती तलवारों और नारों के बीच युवाओं का काफिला बद्दी के सनसिटी सिनेमा पहुंचा।
जहां राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष राविंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य वक्ता राजेश जिंदल, युवा मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, परमजीत सिंह प मी, हिंदू जागरण मंच नालागढ़ के संयोजक ऋषि ठाकुर, धर्म जागरण प्रमुख शिमला मंडल के संदीप सचदेवा, पतंजलि युवा भारत सोलन के किशोर ठाकुर, हिमालय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा, राजस्थान विकास परिषद के एसपी वर्मा, नरेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य वक्ताओं ने प्रदर्शन में युवाओं को संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को फिल्मकार पैसे कमाने के लिए तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। रानी पदमावति के किरदार और उनकी महान शख्सियत का फिल्म में सरेआम मजाक बनाया गया है। हिन्दू इस अपमान को कतेई सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के नेता चुप हैं और इलैक्ट्रानिक मीडिया तमाशा कर रहा है।
इससे पहले टैक्सी स्टैंड पर हिंद मजदूर सभा के प्रदेशाध्यक्ष मेला राम चंदेल, राजपूत कल्याण बोर्ड सदस्य शिवकुमार ठाकुर, जनशक्ति मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी, ईश्वर ठाकुर, बद्दी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर, संजीव कौशल, जितेंद्र जिंदू, गोगू ठाकुर, टीहरा, रवि, रिंकू, काकू, नीलू, मंजोत, हनी, चंदन सिंह, रविश ठाकुर, सोढी, राजू, सोनू, विक्की, बिल्लू, महेश, विशाल, रोहित, रिंकू, विपिन, शशिकांत बिहारी, व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
बद्दी के सनसिटी सिनेमा में संजय लीला भंसाली की अर्थी को छोटे से हिंदू बालक शशि कांत बिहारी ने विधिवत तरीके से मुखाग्नि दी। इससे पहले युवाओं ने भंसाली के शव को जमकर पीटा और सयापा किया। जोरदार प्रदर्शन के बाद सनसिटी सिनेमा के मैनेजर मोहित चौहान व दीपक ने कहा कि बद्दी में बहरहाल इस फिल्म को नहीं चलाया जाएगा। न ही फिल्म का टेलर और न ही पोस्टर लगाए जाएंगे। हम भी हिन्दू समाज की भावनाओं से छेड़छाड़ के चलते आहत हैं।
जोरदार प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस बल तैनात
बद्दी के सनसिटी सिनेमा में युवाओं के हजूम को देखकर एक बार तो सिनेमा मालिकों के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही देर पूरे प्रदर्शन को चारों ओर से पुलिस बल ने घेर लिया। प्रदर्शन की समाप्ति तक किसी भी अनहोनी और तोडफ़ोड़ की आशंका के चलते पुलिस बल तैनात रहा। वहीं एसपी राहुल नाथ ने शांति पूर्वक प्रदर्शन पर संस्थाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देशहित में पुलिस जनता के साथ खड़ी है।