कुल्लू (एमबीएम न्यूज़): मशगां पंचायत के सुजेहणी में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में नशीला पदार्थ निगल लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सुजेहणी का 46 वर्षीय मोहर सिंह 21 नवंबर को घर से बालू के जंगलों में बकरियां चराने के लिए जा रहा था कि छरूड़ू नाला के पास व्यक्ति ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मोहर सिंह की तलाश में परिजनो ने पांच दिन तक रिश्तेदारी व अन्य जगह तलाश की, परन्तु मोहर सिंह का कहीं पता नहीं चला। जिससे परिजनों ने भुंतर थाना में मोहर सिंह के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पंचायत के पंच ने परिजनों को मृतक मोहर सिंह के बारे में जानकारी दी उसके बाद परिजनों ने पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने मृतक मोहर सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि व्यक्ति ने नशीला पदार्थ क्यों खाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।